किसान मेले में 505 किसानों ने दर्ज कराई आपत्ति

in #ayodhya2 years ago


मसौधा। केएम शुगर मिल में आगामी गन्ना पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा परिसर में गन्ना किसान मेले का आयोजन किया गया। दिन भर चले मेले में 505 आपत्तियां मेले में दर्ज कराई गई, जिसमें 455 आपत्तियों का निस्तारण ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मसौधा के द्वारा मौके पर ही करा दिया गया।
मेले में किसानों की आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए 10 काउंटर बनाए गए थे। सभी काउंटरों पर 11 सर्किलों से जुड़े गन्ना पर्यवेक्षक लगाए गए थे। किसानों के गन्ना सर्वे, सट्टा संशोधन, मोबाइल नंबर फीडिंग, खतौनी, खतौनी सत्यापन, रकबा ट्रांसफर एंट्री, गन्ना आपूर्ति साधन परिवर्तन सहित अन्य गन्ना आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए देर शाम तक समिति परिसर में किसानों का जमघट लगा रहा।