अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में 22 शिलाओं का किया गया पूजन

in #ayodhya2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-01 at 12.54.31.jpeg
रामजन्मभूमि पर रामलला के मंदिर के गर्भगृह के निर्माण की शुरुआत बुधवार से शुरू हो गया। ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया/तृतीया पर बुधवार को मृगशिरा नक्षत्र में पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलापूजन कर प्रतीकात्मक निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान गर्भगृह पर चिह्नित नौ स्थानों पर 22 शिलाओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।A New Design - Made with PosterMyWall - 2022-06-01T212637.058.jpg

गर्भगृह के निर्माण आरम्भ करने से तीन दिन पूर्व से चिह्नित स्थलों पर नक्काशीदार शिलाओं को रखने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक तो यह सभी शिलाएं इतनी वजनी हैं कि इन्हें यथास्थान से अब हिलाया नहीं जा सकता है। यही कारण है कि अब जो निर्माण होगा, वह इन शिलाओं के आगे व इसके ऊपर ही होगा। यह शिलाएं गर्भगृह के पश्चिम दिशा में अर्धचंद्राकार रूप में रखी गयी हैं। ट्रस्ट के महासचिव बताते हैं कि जिस स्थान पर शिलाएं रखी गई हैं, वह सतह से 15 फीट ऊपर है। अभी इस कुर्सी को 21 फीटतक ले जाना है अर्थात गर्भगृह की ऊंचाई छह फिट और बढ़ाई जाएगी। मंदिर की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्भगृह पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
A New Design - Made with PosterMyWall - 2022-06-01T212424.413.jpg

Sort:  

योगी सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद