स्मृति इरानी राहुल गांधी पर दावा कर घिरीं, बीजेपी ने साधी चुप्पी

in #ayodhya2 years ago

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को प्रणाम तक नहीं किया.

राहुल गांधी ने पिछले हफ़्ते तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ही भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. 2024 के अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस जनसंपर्क अभियान को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी और कुल 3,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 150 दिनों में यह यात्रा पूरी करने की योजना है.

स्मृति इरानी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के दौरान स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को प्रणाम नहीं किया, मगर बाद में पाया गया कि उनका ये दावा ग़लत था.

राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद ही यात्रा की शुरुआत की थी. स्मृति इरानी के दावे का वीडियो फुटेज, और राहुल गांधी की ओर से स्वामी विवेकानंद को कन्याकुमारी में श्रद्धांजलि देने का वीडियो एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

कांग्रेस ने स्मृति इरानी को आड़े हाथों लिया और कहा कि लोग बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं.

_126691352_445b04d3-e687-477c-993b-a9f2a0a24d64.jpg.jpeg

Sort:  

Like done