3.42 लाख का साबुत धनिया और जीरा जब्त

in #ayodhya2 years ago

Jaggu1 ayodhya news:-ayodhya_1662027762.jpegखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एफएसडीए) की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम समदा में स्थित अर्चिता प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठान पर छापा मारा।

इस दौरान 23 सौ रुपये मूल्य का 18 किलोग्राम साबुत धनिया व 3.40 लाख रुपये का 13.50 क्विंटल साबुत जीरा जब्त किया। टीम ने प्रतिष्ठान से साबुत धनिया, सौंफ, जीरा, हल्दी, खटाई, हल्दी पाउडर, लाल मिर्चा पाउडर सहित सात नमूने भरे।

सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद्र सिंह ने बताया कि सीज किया गया जीरा स्वस्थ नहीं प्रतीत हो रहा था। इसके अलावा 12 बोरियों में लगभग चार सौ किलोग्राम वापसी के एक्सपायर्ड व क्षतिग्रस्त मसाले भी पाए गए।

जिसके बारे में फर्म से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया कि मौके पर कच्चे व विनिर्मित खाद्य पदार्थों के रख-रखाव, साफ-सफाई में पाई गई कमियों के निवारण के लिए सुधार नोटिस जारी की जा रही है।

निरीक्षण के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, दिनेश सिंह, नंद किशोर, सत्यम भारती आदि मौजूद रहे।