Ayodhya: राममंदिर निर्माण का 45 प्रतिशत काम पूरा, देखें गर्भगृह की तस्वीरें, यहीं विरामान होंगे रामलला

in #ayodhya2 years ago

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बुधवार को राममंदिर निर्माण कार्य का चित्र जारी करते हुए मंदिर निर्माण की प्रगति से रामभक्तों को रूबरू कराया गया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मंदिर निर्माण कार्य की फोटो अपलोड करते हुए भक्तों को मंदिर निर्माण की भव्यता से अवगत कराया।

चंपत राय ने बताया कि राममंदिर निर्माण का अब तक 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। गर्भगृह के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के पांच सौ पत्थर बिछाए जा चुके हैं। गर्भगृह निर्माण में ही केवल पांच सौ कारीगर व मजदूर लगे हैं।

बताया कि गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर की भी आपूर्ति तेजी से हो रही है। कहा कि जल्द ही नक्काशीदार खंभों को जोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।IMG_20220928_214926.jpg

मंदिर के गर्भगृह में सर्वाधिक 160 स्तंभ लगाए जाएंगें जिन पर मंदिर टिका होगा। इसी तरह प्रथम तल में 132 व दूसरे तल में 74 स्तंभ लगाए जाने हैं।![Screenshot_2022-09-
Screenshot_2022-09-28-21-50-15-96_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

इसके पहले भी ट्रस्ट की तरफ से रामभक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए तस्वीरें जारी की गई हैं। राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या के सुंदरीकरण का भी काम किया जा रहा है। सड़कें चौड़ी की जा रही हैं और चौराहों को सजाया जा रहा है।
Screenshot_2022-09-28-21-51-46-39_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg