Ramayan Mela 2022 : अयोध्या में रामायण मेले के पोस्टर का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, जानिए कब से होगा शुरू

in #ayodhy2 years ago

धार्मिक नगरी अयोध्या में परंपरागत तरीके से होने वाले 41 वें रामायण मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया। अयोध्या में 27 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले 4 दिवसीय रामायण मेले की तैयारियां चल रही है। 40 साल में पहली बार ऐसा हुआ है की रामायण मेले के पोस्ट का अनावरण मुख्य्मंत्री द्वारा हुआ है।

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में परंपरागत तरीके से होने वाले रामायण मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 27 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले 4 दिवसीय रामायण मेले को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही है। 41 वें रामायण मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर किया गया।
सीएम योगी ने किया अनावरण
सीएम योगी ने किया अनावरण

ऐमजॉन पर टेलीविजन स्टोर, टॉप ब्रैंड टीवी पर 50% तक की छूट |
पोस्टर में रामायण मेला में होने वाले द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के क्रम में राम बारात आगमन, पांव पूजन की रस्म चारो भाइयों का अग्नि का फेरा एवम सभी वर वधु का ऋषियों से आशीर्वाद प्राप्त करने की लीला को दर्शाया गया है, पोस्टर को भित्ति फलक पर उकेरने का कार्य वैष्णवी गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता ने किया।
पोस्टर में भारतीय लोक कला पर आधारित अवध की लोककला को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें अवधी लोक कला और परंपरा की झलक स्पष्ट दिख रही है,आवरण छवि लोकार्पण के माध्यम से रामायण मेला में भारतीय लोक कला एवम संस्कृति को दर्शाना है।
जबकि पहला पोस्टर श्री राम जन्मभूमि के गर्भगृह से लोकार्पित किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वितीय पोस्टर का लोकार्पण रामायण मेला समिति के महामंत्री प्रो वी एन अरोड़ा एवम समिति संयोजक आशीष कुमार मिश्रा जनसंपर्क अधिकारी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास से किया।
संबंधित स्टोरीज़
Ramayan Mela: 27 से 30 नवंबर तक चलेगा अयोध्‍या का रामायण मेला, इस बार भव्‍य बनाने की तैयारी
Ram Vivah: सरयू तट पर होगा राम विवाह उत्सव का भव्य आयोजन, 27 से 30 नवंबर तक चलेगा रामायण मेला
तीन लाशों के 407 टुकड़े! आफताब-श्रद्धा की कहानी से भी ज्यादा खौफनाक हैं देश के ये हत्याकांड
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव की शुरु हुई तैयारी, भव्य तरीके से सजा रामलला का गर्भगृह
Ayodhya News: सीएम योगी ने संत रामानुजाचार्य की 4 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, बजती रहीं दक्षिण भारतीय धुनें
विंटर के लिए बेस्ट हैं ये Woolen Long Kurtis, ठंड से बचने के साथ दिखेंगी फैशनेबल |
अगला लेख
Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट को मिले रामलला की मुद्राओं के चार आर्ट वर्क, भव्‍य गर्भ गृह में की जाएगी प्रतिमा की स्‍थापना
Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट को मिले रामलला की मुद्राओं के चार आर्ट वर्क, भव्‍य गर्भ गृह में की जाएगी प्रतिमा की स्‍थापना
कॉमेंट लिखें
आसपास के शहरों की खबरें
लखनऊ
गोरखपुर
प्रयागराज
वाराणसी
कानपुर

Hindi NewsStateUttar PradeshAyodhyaThe Poster Of The Program Of The Second Day Of Ramayana Fair Launched By Chief Minister Yogi Adityanath

अगला लेख
Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट को मिले रामलला की मुद्राओं के चार आर्ट वर्क, भव्‍य गर्भ गृह में की जाएगी प्रतिमा की स्‍थापना
Edited by वैभव पांडेय | नवभारत टाइम्स | Updated: 13 Nov 2022, 3:02 pm
अयोध्‍या में बहुत तेजी के साथ भव्‍य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि मार्च 2024 में मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के विग्रह की स्‍थापना कर दी जाएगी। देश के जानेमाने मूर्तिकारों से रामलला के आर्टवर्क मांगे गए हैं। जल्‍द ही मंदिर ट्रस्‍ट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

वीएन दास, अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ अब रामलला के उस विग्रह के निर्माण को लेकर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे भव्य मंदिर के गर्भ गृह में 2024 की मकर संक्रांति पर स्थापित किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि देश के जाने-माने मूर्तिकारों से रामलला के प्रारूप (आर्ट वर्क) मांगे गए हैं। इनमें से दो पिछली मंदिर ट्रस्ट की बैठक में आ गए थे। दो और प्रारूप अब आ गए हैं। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज को संतों से मंत्रणा कर अंतिम राय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ayodhya
अयोध्‍या में राम मंदिर का चल रहा निर्माण कार्य
ऐमजॉन पर टेलीविजन स्टोर, टॉप ब्रैंड टीवी पर 50% तक की छूट |
अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर ट्रस्ट की बैठक में जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है। इसके बाद उसी मुद्रा के मुताबिक मूर्तिकार, रामलला के विग्रह का निर्माण करेंगे। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक जितनी तेजी से मंदिर का निर्माण हो रहा है, उससे दिसंबर 2023 से पहले ही मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो जाएगा। मंदिर का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा इंजिनियरिंग सर्विसेज और लार्सन ऐंड टुब्रो की इंजिनियरिंग टीम ने समय सीमा के भीतर ही मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को तैयार करने का पूरा आश्वासन दिया है।
परकोटा का निर्माण दिसंबर से
डॉ. मिश्र ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के गर्भ गृह में संगमरमर व अन्य हिस्सों में वंशी पहाड़पुर राजस्थान के जितने पत्थर लगने हैं, वे निर्माण के साथ ही तैयार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार नक्काशीदार पत्थरों से मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो जाएगा। इसको तीन कार्यशालाओं में पत्थर तराशने का काम चल रहा है। पिलर बीम व छत के लिए पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है। मंदिर के परकोटे का दिसंबर 2022 से शुरू हो सकता है।
संबंधित स्टोरीज़
Ramayan Mela: 27 से 30 नवंबर तक चलेगा अयोध्‍या का रामायण मेला, इस बार भव्‍य बनाने की तैयारी
Ram Vivah: सरयू तट पर होगा राम विवाह उत्सव का भव्य आयोजन, 27 से 30 नवंबर तक चलेगा रामायण मेला
तीन लाशों के 407 टुकड़े! आफताब-श्रद्धा की कहानी से भी ज्यादा खौफनाक हैं देश के ये हत्याकांड
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव की शुरु हुई तैयारी, भव्य तरीके से सजा रामलला का गर्भगृह
Ayodhya News: सीएम योगी ने संत रामानुजाचार्य की 4 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, बजती रहीं दक्षिण भारतीय धुनें
95492227.gif