गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में adm or sdm को निलंबित किया

in #aymedianews2 years ago

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली जिले के अलीपुर सबडिवीजन, राजस्व विभाग में एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान सरकारी जमीनों में धांधली करने के आरोप में गृह मंत्रालय ने दो एडीशनल डिस्टिक मजिस्ट्रेट नितिन जिंदल और नागेंद्र शेखर पति त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के पश्चात केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के इन अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी। भ्रष्टाचार के आरोपी दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है, उन्हें आदेश दिया गया है बगैर अनुमति हेड क्वार्टर नहीं छोड़ेंगे। मामले के मुताबिक दोनों अधिकारियों ने एसडीएम अलीपुर के पद पर तैनाती के दौरान सरकारी जमीन को निजी लोगों के नाम कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है। इस मामले में चार सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षित जैन, देवेश शर्मा, प्रकाश चंद्र ठाकुर और अजीत सिंह ठाकुर को निलंबित किया जा चुका है। उपरोक्त सरकारी जमीन की कीमत करीब 180 करोड़ रुपए बताई गई है।