जन कल्याण जग उत्थान परिषद ने हमीदपुर गांव में सिलाई सेंटर खोला

in #aymedianews2 years ago

Screenshot_2022_1008_175733.jpgजनकल्याण जग उत्थान परिषद पिछले 1 साल से अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमें कि इन्होंने 1 साल के अंदर कई सिलाई सेंटर खोल दी है जिसमें की एक अलीपुर इलाके के हमीदपुर गांव में एक सिलाई सेंटर खोला जिसमें तमाम इस गांव के नहीं बल्कि आसपास गांव की लड़कियां इस सेंटर में सिलाई सीख सकती है जिसे की जो बच्चियां अपने गांव से बाहर जाती थी कहीं दूर सिलाई सीखने के लिए वहां तमाम तरह की समस्या उनको देखने को मिली थी जिसमें की कुछ असामाजिक तत्वों के लोग उन्हें बुरी नजर से देखते थे और साथ ही आने जाने में भी समय ज्यादा लगता था लेकिन अब सभी बच्चे अपने गांव में ही रह कर अपने क्षेत्र में ही रह कर सिलाई सेंटर का लाभ उठा सकती है
लड़कियों को सिलाई सिखाने का मेन उद्देश्य इनका है कि जो लड़कियां शादी के बाद अपने ससुराल जाती है तो वहां अक्सर देखा जाता है कि उनके पति उनकी नौकरी छूट जाती हैं या फिर वह नशे की लत में ठीक से कमा नहीं पाते ससुराल में जाकर अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सकती है और सिलाई करके अपना रोजगार चला सकती है साथ ही जिन बच्चे को अच्छा सुखी परिवार मिलता है तो वह लड़की अपने घर में रहकर अपने खुद के कपड़े सिलाई कर कुछ जो पैसे बाहर देती थी उनको बचा ले उसको फायदा पहुंचे
साथ ही अभी फिल्हाल सिलाई सेंटर की शुरुआत की है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ब्यूटी पार्लर का भी कोर्स यहां पर कराया जाएगा और साथ ही सिलाई के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर का भी कोर्स लड़कियां कर सकती हैं और जो लड़कियां यहां से सीख जाएगी उनको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा ताकि वह अपने भविष्य में यदि कहीं नौकरी करना चाहती है तो वह सर्टिफिकेट वहां पर काम आ सके इसके जरिए उसे आसानी से जॉब मिल सकती है