जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह

in #avkari2 years ago

WhatsApp Image 2022-07-22 at 12.18.49 PM.jpeg
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही जारी है।
इसी कड़ी 18 जुलाई से 26 जुलाई 2022 की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा कुल 21 कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत्त उत्तर में 6 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 5 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर अनुमानित मूल्य 36780 रूपये की 22.0 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 450 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 5 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 18073 रूपये की 15.98 ब.ली. मदिरा एवं 200 किग्रा महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 3 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 2 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर 15720 रूपये की 13.0 ब.ली. मदिरा एवं 180 किग्रा महुआ लाहन, वृत लखनादौन में 3 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 2722 रूपये की 7.56 ब.ली. मदिरा तथा 0 किग्रा महुआ लाहन तथा आबकारी वृत्त घंसौर में 4 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 43170 रूपये की 18.0 ब.ली. मदिरा तथा 555 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही गई।