हाफिज सईद को पालना पड़ा भारी, FATF के शिकंजे से पाकिस्‍तान का आगे भी निकलना मुश्किल

पाकिस्‍तान सरकार को लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद जैसे कश्‍मीर आतंकी संगठनों को पालना भारी पड़ गया। पाकिस्‍तान की तमाम कोशिशों के बाद भी वह FATF की ग्रे लिस्‍ट से नहीं निकल पाया।एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट में बने रहने से कंगाल पाकिस्‍तान को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एफएटीएफ ने एक दल भेजने का ऐलान किया है जो पाकिस्‍तान के उठाए गए कदमों की जांच करेगा
विशेषज्ञों का कहना है कि हाफिज सईद जैसे आतंकियों को पालने वाले अभी पाकिस्‍तान की राह बहुत मुश्किल है।