Chess Olympiad 2022: अब भारत में लड़ेंगे रूस-यूक्रेन, बिछ गई शतरंज की बिसात

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अब रूस में कोई खेल आयोजन नहीं हो रहा, इसका बड़ा फायदा भारत को हुआ है। भारत जुलाई-अगस्त में 44वें चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad 2022) की मेजबानी मिली है। इसमें हिस्सा लेने वाले देशों के लिहाज से यह फुटबॉल वर्ल्डकप, ओलिंपिक और वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। तमिलनाडु का छोटा सा शहर महाबलीपुरम अब रूस-यूक्रेन के बीच 'युद्ध स्थल' का काम करेगा। ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों से रिकॉर्ड 343 टीम पहले ही टूर्नामेंट के लिए प्रविष्टि भेज चुकी हैं।FIDE के वर्तमान अध्यक्ष और रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री आरकेडी वोरकोविच सबसे आगे हैं। अगर वह जीतते हैं तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, उनके खिलाफ यूक्रेन के ग्रैंडमास्टर एंड्री बैरीशपोलेट्स हैं, जिन्होंने मई के अंत में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी