भारत में कब शुरू हुई AC ट्रेन? बर्फ से किया जाता था ठंडा, दिलचस्प है इसका इतिहास

भारत में ट्रेन की शुरुआत 1853 में हुई थी. लेकिन देश की पहली AC ट्रेन 1934 में शुरू की गई. इसका नाम फ्रंटियर मेल था.जब AC ट्रेन शुरू की गई, तब भारत में एयरकंडीशनर नहीं आए थे. पंजाब मेल नाम की ट्रेन में AC कोच जोड़ दिया गया था. जो 1928 में शुरू की गई थी. फिर 1934 में इसका नाम बदलकर फ्रंटियर मेल कर दिया गया. इसमें AC कोच जोड़ दिया गया. वहीं कोच को ठंडा करने के लिए आधुनिक उपकरणों के बजाय बर्फ की सिल्लियों का प्रयोग किया जाता था. एसी बोगी के नीचे डिब्बे में बर्फ रखा जाता था. साथ ही पंखा लगाया जाता. जिसकी मदद से AC कोच को ठंडा किया जाता था.