ब्रिटेन ने कहा था हमें घुटनों पर लाएगा, लाकर दिखाए: रूसी विदेश मंत्री

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए अब लगभग चार महीने बीत चुके हैं. इस बीच हज़ारों नागरिकों की मौत हो चुकी है, कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और करोड़ों लोग बेघर हो गए हैं.लेकिन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बीते गुरुवार मुझे बताया है कि स्थिति वैसी नहीं है, जैसी दिख रही है.हाल ही में लावरोफ़ के एक बयान ने हलचल मचा दी थी. लावरोफ़ ने यूक्रेनी राष्ट्रपति (जो कि यहूदी हैं) से जुड़ी एक नाज़ी गाली को सही ठहराने की कोशिश करते हुए अजीबोगरीब दावा किया था कि एडोल्फ़ हिटलर की रगों में "यहूदी खून" था.