ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन क्या जंग की ओर बढ़ रहे हैं?

ताइवान के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी का चीन ने कड़ा जवाब दिया है. चीन ने कहा है कि वह ताइवान की आज़ादी की किसी भी कोशिश को पूरी ताक़त से कुचल देगा.रविवार को चीन के रक्षा मंत्री जनरल वी फेंग ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह ताइवान की आज़ादी का समर्थन कर रहा है.उन्होंने कहा कि अमेरिका ताइवान पर किए गए अपने वादे को तोड़ रहा है और चीन के मामलों में दखल दे रहा है.चीनी रक्षा मंत्री ने कहा, ''एक बात साफ़ कर दूं. किसी ने भी ताइवान को चीन से अलग करने की कोशिश की तो हम उससे जंग लड़ने से हिचकेंगे नहीं. हम किसी भी क़ीमत पर लड़ेंगे और आख़िर तक लड़ेंगे. चीन के मामले में यह हमारा एक मात्र विकल्प है.''