ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सज रहा लखनऊ

राजधानी लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ को सजाया जा रहा है। लखनऊ के पांच सितारा होटलों में मेहमानों के लिए 150 कक्ष तथा 25 सुइट बुक किए गए हैंग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए शहर को बेहतरीन तरीके से सजाया जा रहा है। लखनऊ के पांच सितारा होटलों में मेहमानों के लिए 150 कक्ष तथा 25 सुइट बुक किए गए हैं। वीवीआइपी मेहमानों तथा बड़े उद्यमियों को कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए लग्जरी कारें मिलेंगी वहीं अन्य मेहमानों के लिए 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें मंगाई जा रही हैं।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए एलडीए के अर्थ हॉल में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है। ताकि आने वाले मेहमानों को कोई असुविधा न हो। दोपहर में खाने के लिए इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान परिसर में वातानुकूलित फूड एरिया विकसित किया जाएगा। जो अलग-अलग श्रेणी के मेहमानों के लिए अलग अलग रहेगा। परिसर में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें देशभर के उद्यमी अपने उत्पादों से जुड़ी हुई प्रदर्शनी लगा सकेंगे। प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानमंत्री भी करेंगे। निजी कंपनियों के साथ सरकारी विभाग भी प्रदर्शनी में शामिल होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण को पूरे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की एयर कंडीशनिंग सिस्टम को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है। वाहनों के लिए विभूति खंड में अलग-अलग जगह पर पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है। पार्किंग स्थल पर टोकन की व्यवस्था रहेगी। यहां ड्राइवरों को खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।cm_yogi__1653282753.jpg