भारत-रूस की दोस्‍ती की मिसाल है पहला 'ड्रोन फाइटर जेट', कांपेंगे चीन और पाकिस्‍तान

भारत ने शुक्रवार को ऑटोनमस फ्लाइंग विंग टेक्‍नोलॉजी डेमॉन्‍स्‍ट्रेटर का पहला फ्लाइट टेस्‍ट किया है। इस ड्रोन को भविष्‍य के फाइटर ड्रोन्‍स का लीडर करार दिया जा रहा है। इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें लगा इंजन जो रूस में तैयार हुआ है। इसकी पहली सफल उड़ान के साथ ही, इसे भारत और रूस की दोस्‍ती की नई मिसाल करार दिया जा रहा है। भारत की सेनाओं के जो हथियार हैं उनमें रूस का योगदान सबसे ज्‍यादा है। अब इस ड्रोन के शामिल होने के बाद सेनाओं को नई ताकत मिल सकेगी। ड्रोन में एनपीओ सैटर्न AL-55 इंजान लगा है जिसे एक हाई परफॉर्मेंस वाला टर्बोफैन इंजन कहा जाता है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻