प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने में कर सकते हैं मदद वैज्ञानिकों को मिले नये कीड़े

in #auraiyaarun2 years ago

शोधकर्ताओं को ऐसे कीड़ों का पता चला है जो प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहायक हो सकते हैं. ये कीड़े स्टायरोफोम (Styrofoam) खाते हैं. ये 'सुपरवर्म' (Zophobas morio) प्रजाति से हैं. ये मीलवर्म्स (mealworms) और वैक्स वर्म (wax worms) से कम से कम पांच गुना बड़े हो सकते हैं. स्टायरोफोम को पचाने में इनका कोई जवाब नहीं है.

दूसरे शब्दों में समझें, तो ये कीड़े प्लास्टिक को तोड़ने में हमारी मदद कर सकते हैं. ये प्लास्टिक को बायोडिग्रेड करने में लगने वाले समय को बहुत कम कर सकते हैं.superworms4.jpg