औरैया में चड्डा टॉकीज के सामने प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण ,कब्जा धारकों ने पक्षपात का लगाया आरोप

in #auraiya2 years ago

औरैया शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कब्जा धारकों ने बिना नोटिस के कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चड्ढा टॉकीज के सामने तालाब क्षेत्र की जमीन पर वर्षों से व्यापार कर रहे व्यापारियों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई बताते हुए कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी बताया है चड्ढा टॉकीज पर पेटी रखकर गुजर बसर कर रहे पीड़ित सूफी शमीम क़मर IMG-20220521-WA0025.jpgने आरोप लगाया है कि उप ओके जमीन पर वह पिछले 45 वर्षों से रह रहे हैं साथ ही नियमित तरीके से उसका तत्कालीन जमीन मालिकों को किराया भी देने की बात कही है इतना ही नहीं जमीन से संबंधित वाद भी न्यायालय में चल रहा है उक्त जमीन को औरैया नगर पंचायत की जमीन और सरकारी तालाब की जमीन और खानपुर कस्बे के अंतर्गत जमीन होने को लेकर पिछले कई वर्षों से आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं जमीन पर बुलडोजर चलाकर सभी कब्जा धारकों को हटा दिया गया है मैं पीड़ित कब्जा धारकों ने कहा है कि उनके साथ प्रशासन ने पक्षपात किया है