बेला में बड़े हादसों को न्योता दे रहीं डग्गामार बसें,मेन रोड पर आये दिन लगता है जाम

in #auraiya2 years ago

औरैया के बेला क्षेत्र में Screenshot_20220420_101638.jpgविभागीय अधिकारियों की घोर अनदेखी से बेला कस्बे में डग्गामार बसों के कारण बहुत बड़ी घटना दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है ।।
बेला कस्बा वासियों ने बताया कि कस्बा बेला से विभिन्न रूटों और प्रांतों को जाने वाली डग्गामार बसें मुख्य मार्गों पर खड़ी हो जाती हैं जिससे आने जाने वाले अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल होता है,सड़कों के किनारे फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों ने नाजायज रूप से अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली हैं ऐसी स्थिति में डग्गामार वाहनों का सड़क पर खड़ा होना कोढ़ में खाज की तरह किसी बड़े हादसे को आमंत्रण देना है, कस्बा वासियों ने बताया कि कस्बे के अंतर्गत विभिन्न स्थानों,शहरोँ को जाने वाली करीब दर्जन भर डग्गामार बसें मुख्य सड़क पर खड़ी होती हैं जिससे विभिन्न अन्य वाहनों व मोटरसाइकिल,कार आदि को निकलने में बेहद कठिनाई होती है जरा सी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर अक्सर जाम लग लग जाता है जैसे पैदल निकलना भी दूभर होता है, विभागीय अधिकारी जानबूझ कर अनजान बने रहते हैं और कभी भी बेला क्षेत्र में बेतहाशा चल रही डग्गामार बसों की तरफ नजर उठा कर नहीं देखते हैं,लोग दबी जुबान से सुविधा शुल्क के दम पर गोरख धंधा चालू होने की बात कहते हैं, यही याकूबपुर कस्बे व पिपरौली में बना रहता है वहां भी मुख्य मार्ग पर डग्गामार बसें खड़ी होती हैं,जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है,डग्गामार बसों की बेतहाशा वृद्धि से परिवहन विभाग की बसें भी खाली दौड़ती नजर आती हैं जिसे परिवहन विभाग को भी अच्छा खासा चूना लगता है आप देख रहे हैं कि सड़क के दोनों ओर खड़ी डग्गामार बसों के कारण बेला कस्बे में कैसा भीषण जाम लगा हुआ है,क्षेत्रीय जनता ने विभागीय अधिकारियों से बेला याकूब पुर और क्षेत्रीय कस्बों में धड़ल्ले से हो रही प्राईवेट बसों की डग्गामारी रोकने इनसे हो रही परेशानियों से मुक्ति दिलाने की मांग सीएम व डीएम से की है।।