आबकारी विभाग द्वारा 75 लाइसेंस धारियों को वितरित की गई ई-पॉश मशीनें

in #auraiya2 years ago

IMG-20220506-WA0052.jpgऔरैया। जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि वह लोग सभी विभाग द्वारा संचालित दुकानों पर ही ई-पॉश मशीनों का वितरण करें। जिससे कि उपभोक्ताओं को मिलने वाली मदिरा सही हो। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 75 मशीनों को वितरित किया जा चुका है।

आबकारी निरीक्षक बिधूना जे एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल देशी, विदेशी एवं बीयर की कुल 146 ठेके संचालित हैं। अब सभी ठेकों पर ई-पॉश मशीन से ही स्कैनिंग कर शराब को मुहैया कराया जाएगा। बताया कि गुरुवार 6 अप्रैल से ई-पॉश मशीन का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। अब तक कुल 75 ठेका संचालक इस मशीन को प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ठेकों पर बैठने वाले सेल्समैन को ब्लॉक स्तर पर तैनात किए गए इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे। आगामी एक सप्ताह बाद इस मशीन का संचालन ठेकों पर प्रारंभ कर दिया जाएगा। बताया कि इस मशीन में स्टॉक का विवरण उपलब्ध रहेगा जिसके आधार पर यह मशीन होलोग्राम को स्कैन कर उसकी गुणवत्ता को परखेगी।

Sort:  

Nice👍🍾🍸