अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर बदनाम किये जाने का आरोप

in #auraiya2 years ago

दिबियापुर। शुक्रवार को दिबियापुर थाने में व्यापारी नेता अजय गुप्ता पैराडाइज ने नगर के व्यापारियों के साथ इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया जिसमें में बताया कि कि वह व्यापारी के साथ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर का नगर अध्यक्ष भी है । जिस कारण मेरी पहचान पूरे नगर एवं जिले में है। इसी ईषों के कारण नगर के कुछ लोग साजिश कर मुझे नगरवासियों एवं व्यापारियों का विरोधी बनाने के लिये भामक खबरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या फिर दुकानदारों के पास जा जाकर भ्रामक खबर देकर मुझे उन सभी का विरोधी बनाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी साजिश के तहत बीते 26 मई को मेरे पास नगर से कई फोन आये और मुझे बुरा भला कहने लगे कि तुम आजकल बहुत नेता बन रहे हो और सभी के घर दुकान तुड़वाने में लगे हो तब मैंने उन सभी से कहा कि ये कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा मेरे प्रति भ्रामक खवर फैलाकर स्वयं सभी के हितैसी बनकर नगर पंचायत का चुनाव जीतना चाहते हैं जबकि ये अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल दिबियापुर में ही नहीं पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा चलाया जा रहा है फिर भी वो संतुष्ट नहीं हुये और कहा कि आज आपने फिर पी डब्लू डी के निशान लगवाये और ये खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप टीम अरविंद पोरवाल ग्रुप में फोटो सहित लिखकर दोपहर 2:35 बजे पर 7248882711 से पोस्ट की, तब मैंने सच्चाई जानी तो सत्य निकली

उन्होंने साजिश में शामिल लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही किये जाने और परिवार की सुरक्षा किये जाने की मांग कीहै । वहीं इस सम्बन्ध में दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही होगीIMG-20220527-WA0211.jpg