रेलवे क्षेत्र में अवैैध निर्माण पर चला बुलडोजर,धराशायी हुई कई दुकानें, मचा हड़कंप

in #atikrman2 years ago

मनकापुर गोण्डा। बुधवार को झिलाही बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास से अवैध अतिक्रमण आरपीएफ जवान व स्थानीय पुलिस बल मिलकर जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया ।
आपको बताते चले वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रेलवे चंद्र मोहन मिश्र के निर्देश पर झिलाही बाजार के पूर्व 247 रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे परिसर को लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि कुछ लोग पक्की दीवाल का निर्माण कर अवैध तरीके से दुकान व टीन छाजन करके मेडिकल की दुकान,मिठाई की दुकान,पक्का चबूतरा,झुग्गी झोपड़ी बना कर दर्जन भर लोग रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा कर रक्खे थे जो अवैध था उस अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है।
अतिक्रमण हटवाते समय उपस्थित एसडीएम आकाश सिह मनकापुर , तहसीलदार पैगाम हैदर, कोतवाल मनोज कुमार राय, मनकापुर प्रभारी निरीक्षक, रेलवे आरपीएफ उदय राज, दतौली चौकी प्रभारी उमेश, जिगना चौकी प्रभारी अरविंद कुमार,मछली बाजार चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक शशांक मौर्य, उपनिरीक्षक बलिराम सिंह व कोतवाली मनकापुर व थाना मोतीगंज पुलिस बल आरपीएफ के साथ तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही ।IMG-20220928-WA0094.jpgIMG-20220928-WA0095.jpgIMG-20220928-WA0093.jpg