52 बीघा जमीन के कब्जेदारों पर चला बुलडोजर

in #atikkarmn2 years ago

चरागाह की 52 बीघा जमीन के कब्जेदारों पर चला बुलडोजर

तिर्वा : उमर्दा में चरागाह की 52 बीघा जमीन को बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया गया। इस जमीन पर 13 ग्राम कब्जा किए हुए थे। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने सरकारी जमीन की पैमाइश कराई और कब्जे पर बुलडोजर चलाया। सरकारी जमीन को गोवंशी के हरा चारा के लिए चिन्हित कर दिया गया हैं। तहसील क्षेत्र के उमर्दा ग्राम पंचायत में 52 बीघा जमीन सरकारी अभिलेखों में चरागाह के नाम दर्ज है। इस जमीन पर कई वर्ष से उमर्दा के ही 13 ग्रामीणों ने अस्थाई कब्जा कर रखा था। किसानों ने इसमें चरनी तो किसी ने कंडे पाथ रखे थे। पूर्व में जमीन को खाली करने के लिए लेखपाल ने कई बार ग्रामीणों से कहा, लेकिन ग्रामीण कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हुए। कब्जेदार इसे अपनी पैतृक जमीन बताने लगे। शनिवार को तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर राजस्व टीम के साथ जाकर पैमाइश की। सरकारी जमीन को चिन्हित करने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू किया। कब्जेदारों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ दिया कब्जा खाली करने के बाद जमीन को गोवंशी के लिए हरा चारा के लिए चिन्हित कर दी। तहसीलदार ने बताया कि डीएम के निर्देशों पर कार्रवाई की गई और सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा।kannauj_1638431209.jpeg