नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवक मंगल दल ने किया जागरूक

in #ata2 months ago

Screenshot_20240730_191543.jpg

जनपद एटा में
मारहरा विकास खंड के गांव पिदौरा में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव पिदौरा में बैठक का आयोजन किया और लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी हुई जानकारी देकर सभी को जागरूक किया । साथ ही सभी लोगों मैं नशा करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया बैठक में आए सभी लोगों को चरस, गांजा, बीड़ी , सिगरेट शराब आदि जहरीले पदार्थों से दूर रहने के लिए भी लोगों जागरूक किया।
युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए हम सबको मिलकर समाज में सबको एक विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। आए दिन युवा पीढ़ी भी नशे चपेट में आने आती हुए दिख रही है। जिसको रोकना सख्त आवश्यक है। मंगल दल द्वारा समाज में आम जन मानस के हित में कार्य करने लिए भी तैयार है ।

इस अवसर पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, रामखिलाड़ी, दीक्षित, सुशील कुमार, मनोज दीक्षित, हिमांशु दीक्षित, प्रमोद कुमार, विराट कुमार, कमला दीक्षित आदि।