भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर में तैनात जवानों ने की लाखों रुपये की हेरोइन बरामद

in #at2 years ago

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) यानी बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर (at the international border) तस्करों की हेरोइन की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए 940 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इस हेरोइन को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की गई थी.पाकिस्तान की ओर से आई थी हेरोइन की खेप : दिल्ली स्थित मुख्यालय से 768-512-16577064-549-16577064-1665145392987.jpgबीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ पंजाब के अमृतसर सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों को सूत्रों से पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में हेरोइन के खेप की भेजे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर अमृतसर सेक्टर के सतर्क जवानों ने इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारत-पाक सीमा बाड़ के आगे प्लास्टिक के 2 बॉटल बरामद किए. इन बॉटल्स में 940 ग्राम हेरोइन भरा पाया गया. जिसे जब्त कर बीएसएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.बीएसएफ अमृतसर के अलर्ट जवानों ने हेरोइन की खेप को बरामद कर पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फेर दिया है.
लगातार मंसूबे विफल कर रहे जवान : राष्ट्र विरोधी तत्व, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से तस्करी और घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं और इसके लिए वो नए-नए तरीकों और रास्तों का इस्तेमाल करते हैं, जिसे विफल करने के लिए बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवान भी लगातार इनके खिलाफ अभियान और ऑपरेशन चला कर इनके नापाक इरादों को विफल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. मौजूदा बरामदगी से पहले भी इस तरह की लगातार बरामदगी होती रही है.