असम: कुकी ट्राइबल यूनियन के 8 उग्रवादियों ने किया समर्पण, 3 महीने से समझा रहे थे अफसर

in #assam2 years ago

असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में शुक्रवार को ‘कुकी ट्राइबल यूनियन’ (केटीयू) के आठ उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया. समर्पण करने वालों में केटीयू की सशस्त्र इकाई के सदस्य भी शामिल हैं.
हाफलोंग (असम). असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में शुक्रवार को ‘कुकी ट्राइबल यूनियन’ (केटीयू) के आठ उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया. समर्पण करने वालों में केटीयू की सशस्त्र इकाई के सदस्य भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने सरकारी बागान क्षेत्र में 11 असम राइफल्स आधार शिविर पर उच्च सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में समर्पण कर दिया. अधिकारी ने कहा कि यह समूह नगालैंड और मणिपुर तथा असम के दिमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग के कुकी बहुल इलाके में सक्रिय है.अधिकारी ने कहा कि इस समूह ने हाल में ‘कर’ के तौर पर जबरन धन उगाही की गतिविधियां शुरू कर दी थी. सात उग्रवादी कार्बी आंगलोंग जिले के हैं जबकि एक दिमा हसाओ का है. अधिकारी ने कहा, ‘पैसे की उगाही की गतिविधियां सामने आने के बाद हमें उन्हें समर्पण करने के लिए मनाने में तीन महीने लगे.’
assam-surrender-1.jpg