खेड़ा आसपुर PEEO के सभी कर्मचारियों के द्वारा आकाश सेवक के इलाज के लिए 25900 की सयोग राशि प्रदान की*

in #aspur2 years ago

IMG-20220624-WA0002.jpg
खेड़ा आसपुर के बालक आकाश सेवक कक्षा 5 का होन हार बालक जिसकी दोनों किडनी खराब है परिवार की माली हालत खराब होने की वजह से अकाश का इलाज नहीं हो पाने के कारण समाज के कई वर्ग परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं आकाश का ईलाज राजस्थान हॉस्पिटल में भर्ती है जिसका ईलाज वहां पर चल रहा है डॉक्टर का कहना है कि आकाश को एक किडनी की व्यवस्था होने पर अकाश जल्दी से जल्दी आम लोगों की दुआ से स्वस्थ हो सकता है इसी कड़ी में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा आसपुर अधीनस्थ समस्त स्टाफ साथियों के द्वारा ₹25900 की सहायतार्थ राशि एकत्रित करके अभिभावकों को दी गई तथा समाज के अन्य वर्गों को भी आग्रह किया गया है कि इस प्रकार इसके सहयोग राशि प्रदान करावे इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती प्रफुल्ल चौहान व्याख्याता श्री दिनेश कुमार जैन, श्रीमती भारती जैन ,राजकुमारी जैन ,विष्णु कुवर चौहान, रानू चौहान, तेजपाल मीणा, शुभ लक्ष्मी चौहान ,शंकर लाल मीणा ,भावना जैन, भारत सिंह राणावत ,रणवीर सिंह चौहान, रीतुराज चौहान ,मीनाक्षी राठौड़ ,निर्मला गौतम पटेल ,अंजलि जैन, हितेश कुमार भट्ट, विमल प्रकाश मीणा, नैना चौहान, सोनिका पंड्या, एकलिंग कुमार गायरी ,गायत्री पाटीदार, धारा राणावत, , राजेंद्र सिंह चुंडावत ,आदि सभी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर श्री मणिलाल जोशी एवं पूर्व सरपंच श्री प्रकाश जी मीणा तथा आकाश के परिवार के सभी सदस्य गण मौजूद थे एवं अन्य सभी स्टाफ साथी की उपस्थिति में यह राशि प्रदान की गई