काठडी में निकाली 500 कलश की शोभायात्रा रामेश्वर महादेव मंदिर की शिखर स्थापना महोत्सव

in #aspur2 years ago

images (2).jpeg
आसपुर _आसपुर उपखंड क्षेत्र के कांठड़ी गांव में रामेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना महोत्सव के चोथे दिन बुधवार को प्रतिष्ठाचार्य राजीव द्विवेदी व कर्माचार्य विरल भाई शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों ने स्थापित देवता पूजन, हवनात्मक लघु रूद्र, हवनात्मक, शतचंडी हवन, मूर्ति विशेष होम, शांति पोस्टिक होम, मूर्ति मूर्तिपति होम व शईयाधिवास आरती के साथ ही भव्य कलशयात्रा निकाली गई । कलश यात्रा गाव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई वापस पंडाल में पहुंची । रास्ते में युवा गरबा रास करते हुए थिरक रहे थे। वही जयकारों के साथ वातावरण को धर्ममयी बना दिया।
पांच दिवसीय आयोजन के तहत ग्रामीणों ने गांव में भगवा रंग के ध्वज के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है। युवाओं का दल विभिन्न व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहा है।
कल होगी इन मूर्तियों की स्थापना _ 5 दिन से चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को राधा कृष्ण, हनुमानजी, राम लक्ष्मण सीता, मावजी महाराज ,श्री रामेश्वर महादेव, संत कचरू बावजी,कार्तिक स्वामी, विजवामाता, नाथजी बावजी की प्रतिमाएं
विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित होंगी।

Sort:  

Jai ho

Jai ho

Jai ho

Jai ho

Jai ho

Jai ho