नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण हुआ।

in #aspur2 years ago (edited)

images (3).jpeg
आसपुर। भारत विकास परिषद शाखा आसपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह एवं संस्था की वार्षिक साधारण सभा की बैठक सोमवार को एकलिंगनाथ शिवालय परिसर गडाएकलिंगजी में आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाविप रीजनल मंत्री जयराज आचार्य नें संगोष्ठी को संबोधित कर कहा कि मानवीय सभ्यता की पोषक भारत विकास परिषद पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रणी है। उन्होंने भाविप अग्रीम संगठनों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ,प्रांतीय महासचिव गिरिश सोमपुरा ,प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश श्रीमाल डूंगरपुर विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ तेजसिंह चूण्डावत, राजेन्द्र शुक्ला नें भी विचार व्यक्त किए।अध्यक्षता लालसिंह अहाडा नें की। देवानंद उपाध्याय नें संस्था का वार्षिक कार्यों का लेखा-जोखा एवं कोषाध्यक्ष मनोहर जोशी नें बजट पेश किया। भारत को जानो वरिष्ठ वर्ग में प्रांत स्तर पर प्रथम मनमोहनसिंह चूण्डावत, एकल गान में प्रांत स्तर पर प्रथम अंजली चौहान, आनलाईन वर्चुअल एकल गान प्रतियोगिता में मेन्सुराज चौहान एवं परिषद परिवार एकल गीत प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रियंकाकुंवर सिसोदिया को शाखा की ओर से सम्मानित किया।

अतिथियों नें भारत विकास परिषद आसपुर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंड्या, सचिव भूपेन्द्र उपाध्याय , कोषाध्यक्ष मनोहर जोशी सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई।

वार्षिक साधारण सभा में नवीन बाड़ी नें संस्था के अधीन समस्त सेवा प्रकल्पों की उपलब्धियों की समीक्षा की बैठक में नागेंद्रसिंह सटोडा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अमृतलाल कलाल,हरिश पंड्या, डॉ सिनेश जैन,चंद्रेश रावल, कमलेश भूखिया, निकुंज जोशी, दीनेश डबरावत, डॉ जगदीश भट्ट आदि मौजूद रहे। संचालन नें एवं आभार नें जताया। वंदेमातरम् से प्रारंभ समारोह का जन-गण-मन राष्ट्र गान के साथ समापन किया। संचालन देवानंद उपाध्याय नें एवं आभार देवराम मेहता ने जताया।

Sort:  

Nice reporting

Good work

Good report