एशिया कप 2022 से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन,कहीं टूट ना जाए खिताब जीतने का सपना

in #asia2 years ago

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये टूर्नामेंट रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है. एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम के पास बहुत ही कम वक्त बचा है, लेकिन इस खास टूर्नामेंट से पहले रोहित को तीन बड़ी टेंशनों का हल निकालना होगी, वरना एशिया कप में टीम इंडिया कमजोर पड़ सकती है.

रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन?टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में लगातार ओपनिंग में बदलाव किए हैं. हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी ओपनिंग में बदलाव देखने को मिला है. एशिया कप 2022 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम की पहली पसंद रहने वाले है, लेकिन केएल राहुल इस समय चोटिल हैं, ऐसे में वह टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ सकती है. टीम में ईशान किशन को बैकअप ओपनर के रूप में मौका मिलता है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को भी पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया है.