स्टार पेसर दर्द से परेशान, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

in #asia2 years ago

भारतीय टीम के स्टार पेसर हर्षल पटेल दर्द और खिंचाव से परेशान हैं. यही कारण है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में अक्सर मैदान से बाहर रह रहे हैं. इसके अलावा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी उनकी मौजूदगी पर सवाल खड़ा हो गया है.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) मैदान से गायब नजर आए. पटेल कैरेबियन टीम के साथ जारी टी20 सीरीज में शिरकत क्यों नहीं कर रहे हैं, इसका कारण भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि पटेल दर्द और खिंचाव से पीड़ित हैं. यही कारण है कि वह मैदान से गायब रह रहे हैं. यही नहीं अगर वह एशिया कप (Asia Cup) से पहले फिट नहीं होते हैं तो उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भी शायद ही टीम में चुना जाए.इसके अलावा सूत्रों की माने तो हर्षल पटेल टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं होते हैं तो शायद ही उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भी चुना जाए. हाल के दिनों में भारतीय पेसर ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. हर्षल की यूएसपी गति में परिवर्तन रहा है और इस कला से उन्होंने पिछले दिनों आईपीएल सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया है.हर्षल पटेल ने बीते सीजन आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 15 मुकाबलों में शिरकत करते हुए कुल 19 विकेट चटकाए. इस दौरान वह सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने के मामले में शीर्ष आठ गेंदबाजों में शामिल रहे.वहीं बात करें उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 20.9 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है.
Harshal-Patel-1.jpg