एआरटीओ ने बिना परमिट पर चल रहीं तीन स्कूली बसें की सीज, दो वाहनों का किया चालान

in #arto2 years ago

20200707_180535.jpg

झांसी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में परिवहन विभाग की तरफ से लगातार स्कूली और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एआरटीओ ने बिना परमिट संचालित तीन स्कूली बसों को सीज किया। वहीं, मानक के विपरीत स्कूली बच्चों को ले जानी वाली एक बस और एक मैजिक का चालान करने की कार्रवाई भी की गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें महानंद गुरुकुल आश्रम की एक बस को सीज किया। इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई प्राइवेट आईटी कॉलेज की एक बस और श्री राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल की एक स्कूली बस सीज करने की कार्रवाई की गई। वहीं एक बस और एक मैजिक का चालान किया गया।