टेम्पो स्टैंडो पर कार्यवाही हेतु कई संगठनो के लोगो ने मिलकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

in #arrested2 years ago

Screenshot_20220705-131500_WhatsApp.jpg

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कस्बा बबेरू से है जहां की मुख्य सड़कों पर अवैध स्टैंड बनाकर संचालित किए जा रहे है। वही गुंडई के बल पर वसूली भी की जा रही है। इस मामले को लेकर व्यापार संगठनों ने उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को ज्ञापन सौंपा। और बताया कि मुख्य सड़को पर अवैध बस एवं टेम्पो स्टैंड चल रहे है। जिसकी वजह से आये दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक माह पहले मुख्यमंत्री ने सड़को से अवैध स्टैंड हटाने एवं कार्यवाही के आदेश दिए है। लेकिन यहां कोई कार्यवाही नही की जा रही है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री राजेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष भालेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि, श्यामाचरण गुप्ता, अखिलेश पाल, रामऔतार अग्रहरि, विश्व हिंदू महासंघ के अवधेश कृष्ण शास्त्री, विवेक सिंह, पंकज गुप्ता, माखन तिवारी आदि ने मुख्य सड़कों से बस एवं टेम्पो स्टैंडों को चौराहा से 1 किमी दूर हटवाए जाने की मांग की है। वही निराकरण न होने पर 7 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वही उपजिलाधिकारी ने शीघ्र निदान करने का भरोसा दिया है।