योग मनुष्य के मानसिक , शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढाता है:

in #arrested2 years ago

IMG-20220620-WA0080.jpg

झांसी =प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मऊ रानीपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अंर्तगत अमृत त्रिदिवसीय योगा कार्यक्रम का दूसरा दिन मनाया गया। जिसकी शुरूआत कार्यक्रम संयोजिका राजयोगिनी बी के चित्रा बहनजी ,मुख्य अतिथि अंकुर श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ,अध्यक्षता कर रहे अधिशाषी अधिकारी सन्तोष कुमार जी ,विशिष्ट अतिथि मति राधा अग्रवाल जी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं मऊ देहात प्रधान भ्राता गुड्डू मिस्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं आत्मिक तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के चित्रा बहनजी ने बताया कि तनाव , डिप्रेशन और चिंताओ से मुक्ति पाने के लिए हम अपने सोच और स्वभाव को बदले , हमारा जीवन सुखमय जायेगा। एसडीएम ने कहा कि योग आपकी सुंदरता , ताकत और ऊर्जा को बढाता है। उत्कृष्ट जीवन जीने के लिए योग के निकट तो आना ही पड़ेगा। संतोष कुमार ने कहा कि योग हमारे जीवन का वह दर्शन हैं जो हमे आत्मा और परमात्मा से जोड़ता है। राधा अग्रवाल ने कहा कि योग करके जीवन के सारे सुख मय किया जा सकता हैं समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी बने। भ्राता गुड्डू मिस्त्री जी ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च गुरुद्वारा जाना भी एक प्रकार का योग है मंच का कुशल संचालन किया। बी के आरती बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सैकड़ों भाई बहिन सामिल हुए।

,