एसटीएफ ने अवैध असलहे के साथ 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

in #arrested2 years ago

IMG-20220901-WA0338.jpgकछौना, हरदोई। जनपद हरदोई के कोतवाली कछौना क्षेत्र से कछौना पुलिस व एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम ने बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुए 25 हजार रूपये के इनामिया बदमाश को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया।

बतातें चलें जनपद में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निगरानी में क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कछौना पुलिस व एस०टी०एफ० लखनऊ द्वारा दिनांक वुधवार को एक वांछित इनामिया असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना में धारा 3/7/25(6) आर्म्स एक्ट का मामला विनोद वर्मा पुत्र स्व0 नन्द लाल वर्मा निवासी सौरूपुर थाना रसडा जनपद बलिया पंजीकृत था। जिसमें अभियुक्त विनोद वर्मा काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी प्रकार वुधवार को कछौना पुलिस टीम व एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर डबल नहर पुल के निकट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक आटोमेटिक देसी पिस्टल 32 बोर, मैगजीन लगी हुई बरामद की गयी। अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में थाना कछौना पुलिस द्वारा अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह, निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी एस०टी०एफ० लखनऊ, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव मौजूद रहे।