मंगलसूत्र चोरी के मामले में चार महिलाएं गिरफ्तार

in #arrest2 years ago

सिद्धार्थनगर: जोगिया पुलिस ने मंगलसूत्र चोरी के मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं विमला पत्नी गोविंद निवासी जोधीजोत थाना रुधौली जनपद बस्ती, रीना पत्नी अशोक निवासी भुवरिया थाना सदर, राजकला पत्नी रिंकू निवासी अमरहा थाना धर्मसिंहवा व निर्मला पत्नी मोहनलाल उर्फ ओरी निवासी जातेडीहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर हैं। चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पीड़ित गीतादेवी पत्नी नंदलाल पटवा निवासी कंदवा बाजार थाना चिल्हिया 18 जुलाई को सेमरा स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आईं थीं। अज्ञात चोरों ने उनका मंगलसूत्र चुरा लिया था। पुलिस घटना के पर्दाफाश में लगी थी। मंदिर पर लगे सीसी कैमरा में चारों महिलाएं कई दिनों तक लगातार आती- जातीं दिखीं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार का चारों को मंदिर परिसर में देखा गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ की। महिलाओं ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर लिया। सभी के पास से सोने चांदी का जेवरात,नकदी समेत अन्य सामान बरामद कर किया। उनके पास से एक जोड़ी कान का सोने का झाला, बाली, तीन लाकेट, दो मंगलसूत्र, टूटा चेन, कान की बाली, 23 सौ रुपये नकद और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में एसओ दिनेश कुमार सरोज,उपनिरीक्षक राजेश शुक्ला, उदयभान यादव, महिला आरक्षी लक्ष्मी सिंह, सत्येंद्र कुमार, रीना, किरन बेदी शामिल रहे।