नई शराब नीति को रद्द करने aimms ने सोपा ज्ञापन

in #aron2 years ago

आज 23 मई 2022 को महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा आरोन शहर में शहर के बीचो-बीच खोली गई शराब की दुकानों को हटाने की एवं नई शराब की नीति को रद्द करने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई और प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला कमेटी सदस्य एवं आरोन प्रभारी प्रभा लोधी ने कहा कि ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन और समाज में रहने वाले विवेकशील लोग ,छात्र, नौजवान, आम महिलाएं चिंता के साथ यह देख रहे हैं कि प्रदेश भर में महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के पीछे जो कारण है शराब ,नशा, पोर्न साइट, अश्लीलता और अप संस्कृति इन पर रोक लगाई जाना चाहिए । साथ ही इस मांग को लेकर लंबे समय से लगातार आंदोलनरत है और सरकार से मांग कर रहे है की प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाएं।आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला उपाध्यक्ष सीमा राय ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं स्वत: रूप से प्रदेश भर में लगातार शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है, साथ ही कई वर्षो से लगातार शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन प्रदेश भर में हुए हैं ,कई शराब की दुकानों में आग भी महिलाओं ने लगाई है ताकि शराब के ठेके बंद किए जा सके लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ,साथ ही हाल ही में प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति 2022 को मंजूरी दी है जिसके तहत शराब पर 20% ड्यूटी घटाई है जिसके कारण शराब और सस्ती होगी जिसके परिणाम स्वरूप शराब पीने वालों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।साथ ही सुपर मार्केट में भी शराब को प्रोमोट किया जाएगा । जिसका परिणाम महिलाओं व बच्चियों को भुगतना पड़ेगा । प्रदेश में लगातार महिलाओं व बच्चियों पर अपराध बढ़ते जा रहे है ऐसे मैं सरकार की नई शराब नीति के कारण महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों का ग्राफ और तेजी से बढ़ेगा । ऑल इण्डिया महिला सांस्कृतिक संगठन और प्रदेश की तमाम महिलाएं व छात्राएं प्रदेश की नई शराब नीति का पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि इस नई शराब नीति को तुरंत रद्द करे व आरोन शहरों के बीचों बीच से शराब की दुकानें बंद की जाए, महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्ण तरीके से प्रदेश भर में शराब, नशा, अश्लीलता,अप संस्कृति पर रोक लगाई जाए। उनकी सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

प्रदेश में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन मांग करता हैं कि: -

  1. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नई शराब नीति 2022 को रद्द किया जाए।
  2. शराब नीति के तहत होम डिलीवरी, एयरपोर्ट्स, सुपर मार्केट्स में शराब के प्रमोट पर प्रतिबंध लगाया जाए।
  3. मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाएं।
  4. महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जाएं।
  5. आरोन शहर के बीचों बीच से कलारिया हटाई जाएं।
  6. शैक्षणिक संस्थानों के पास से शराब की हटाई जाए|
    प्रदर्शन का संचालन श्रीमती ममता अहिरवार ने किया ।प्रदर्शन में अनेक महिलाएं शामिल हुई।