*आरोन में साइंस कैंप हुआ आरंभ*

in #aron2 years ago

आरोन में साइंस कैंप हुआ आरंभ .......
आरोन ,IMG-20220520-WA0389.jpg
आज 20 मई को स्थानीय सेंट जॉर्ज स्कूल में साइंस कैंप प्रारंभ हुआ। ज्ञातव्य हो कि ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी तीन दिवसीय समर कैंप 20 से 22 मई तक सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित कर रहा है ।आज 20 मई को उसका उद्घाटन कार्यक्रम किया गया ।कैंप का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी एवं श्री मनोहर भदौरिया जी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज विज्ञान को समाज के लिए उपयोग करने की जरूरत है ।साइंस को लोगों के चिंतन में आना चाहिए। उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए श्री मनोहर भदोरिया जी ने कहा कि विज्ञान करके सीखने वाली चीज है और आप सभी बच्चे इस कैंप में कर के नियमों को जानेंगे, सीखेंगे और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करेंगे यही हमारी आशा और उम्मीद है। उद्घाटन कार्यक्रम में ब्रेक थ्रू साइंस सोसाइटी के मध्य प्रदेश राज्य संयोजक श्री विकास बंसल जी ने ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी के उद्देश्य और पूरे देश भर में क्या गतिविधि आयोजित कर रहा है उन पर प्रकाश डाला। उद्घाटन कार्यक्रम में सेंट जॉर्ज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती लीना विनॉय मैडम, मेडिकल सर्विस सेंटर मध्यप्रदेश प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।कैंप में कई बच्चो ने भाग लिया है।कैंप में बच्चो के लिए एक्सपेरिमेंट डेमो, लर्निंग साइंस थ्रू एक्सपेरिमेंट साइंस डॉक्युमेंट्री, पैनल डिस्कशन साइंस के आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।यह कैंप 22 तारीख तक तक आयोजित किया जाएगा।