व्‍यवस्‍थाओं में सुधार लाने हेतु कलेक्‍टर द्वारा किया गया नवाचार

in #aron2 years ago

कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार 14 अधिकारियों द्वारा किया गया जिले में स्थित विभिन्‍न चिकित्‍सा संस्‍थाओं का निरीक्षण

समय-सीमा बैठक में जारी निर्देशों के क्रम में अधिकारियों ने स्‍वयं जाकर किया निरीक्षण, गुना 26 मई 2022
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा समय-सीमा बैठक में प्रति बुधवार को जिले के अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न केन्‍द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार प्रति बुधवार को अधिकारियों को मोबाइल में मैसेज प्राप्‍त होने के बाद संबंधित केन्‍द्र का निरीक्षण कर संबंधित जानकारी कलेक्‍टर कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज जिले के 14 अधिकारियों को जिले में स्‍थापित चिकित्‍सा संस्‍थाओं के निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया गया। जिन अधिकारियों द्वारा चिकित्‍सा संस्‍थाओं का निरीक्षण किया गया उनमें श्री राजेन्द्र कुमार जाटव जिला संयोजक अ.जा.क. द्वारा गुना स्थित चिकित्‍सा गुना का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार डॉ राजकुमार ऋषिश्वर मुख्य चिकि.एवं स्वा.अधि. द्वारा गुना के चिकित्‍सा म्याना, श्री अशोक उपाध्याय उपसंचालक कृषि (डी.डी.ए.) द्वारा गुना के चिकित्‍सा उमरी, श्री चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोन के चिकित्‍सा आरोन, श्री डी.एस जादौन जिला कार्यक्रम अधि. म.बा.वि. द्वारा आरोन के चिकित्‍सा पनवाडीहाट, श्री एस.व्ही. जैन जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा आरोन के ओषधालय देहरीकला, श्री आर.के. पाण्डे खनिज अधिकारी द्वारा बमोरी, श्री मुकेश जैन उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा बमोरी के चिकित्‍सा स्थल फतेहगढ, श्री पी.के. श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. द्वारा चांचौडा के चिकित्‍सा चांचौडा, श्री संजय जैन कार्य0 यंत्री जलसंसाधन द्वारा चांचौडा स्थित चिकित्‍सा तेलीगाँव, श्री आर.एस.तिवारी महाप्रबंधक, PMGSY द्वारा चांचौडा के चिकित्‍सा कुंभराज, श्री पवन मकरान कार्यपालन अधि. गृह निमार्ण मंडल द्वारा राघौगढ के चिकित्‍सा राघौगढ, श्री एन.एल. श्रीवास्तव महाप्रबंधंक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा राघौगढ के पशु कृत्रिम गर्भ केन्‍द्र तथा श्री एस.एस.राठौर उप पंजीयक द्वारा राघौगढ स्थित चिकित्‍सा रूठियाई केन्‍द्र में स्‍वयं जाकर निरीक्षण किया।
उल्‍लेखनीय है कि जिले के विभिन्‍न केन्‍द्रों में अव्‍यवस्‍था पाये जाने के चलते कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा नवाचार करते हुए अधिकारियों को नयी जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। जिसमें प्रति बुधवार को अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्‍न केन्‍द्रों का स्‍वयं निरीक्षण किया जावेगा। केन्‍द्रों निरीक्षण की जानकारी अधिकारियों को प्रति बुधवार को मोबाइल में मैसेज के माध्‍यम से प्राप्‍त होगी। निरीक्षण में संबंधित अधिकारियों द्वारा केन्‍द्रों में जाकर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, साफ-सफाई, केन्‍द्र में दवाईयों की स्थिति, शौचालय की स्थिति आदि के बारे में स्‍वयं जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच रिर्पोट कलेक्‍टर को देना होगी।