स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए रंगारंग कार्यक्रम, अच्छे काम करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

in #anuppur2 years ago

Screenshot_20220815-162224-837.png
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। जिले में भारी बारिश के बीच तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस का समारोह उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मीना सिंह थी।

समारोह में मंत्री मीना सिंह का आगमन 9:00 बजे हुआ। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया, इसके बाद प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। हर्ष फायरिंग कर प्रभारी मंत्री का परेड ने सलामी दी। परेड की सलामी के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

इसके बाद शांति के प्रतीक के लिए गुब्बारे छोड़े। स्कूल के बच्चों ने जो देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत पर जमकर थिरके। स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, पुरातत्व विभाग की झांकियां निकाली गई। उसके बाद अच्छे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र दिए गए।