अनूपपुर: सर्पदंश से उपचार दौरान युवक की मौत, चार अन्य भर्ती

in #anuppur2 years ago

अनूपपुर। वर्षा काल का समय प्रारंभ होते ही जिले में विभिन्न प्रजातियों के स़र्पो का बहुतायत मात्रा में विलो से निकलकर विचरण करने की सूचनाएं निरंतर मिल रही है, इसी दौरान आहार की तलाश में सर्प आम जनों के घरों में प्रवेश कर रहे हैं, विगत दिनों अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम भलवार में जमीन में सो रहे 35 वर्षीय युवक के गदेली में सर्प के काटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्परागजढ से अनूपपुर रेफर किए जाने पर उपचार दौरान मौत हो गई। वही विभिन्न क्षेत्रों से सर्पदंश से पीड़ित चार मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती होने पर उपचार किया जा रहा है।
IMG-20220716-WA0002.jpg
विवरण में मिली जानकारी अनुसार करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम भलवार में 35 वर्षीय केहर सिंह पिता रायसिंह जो विगत रात घर पर जमीन में सो रहा था तभी जहरीले सर्प ने दाहिने हाथ के गदेली के ऊपर काट दिया जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा परिजनों को दिए जाने पर पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार बाद मरीज कर स्थिति गंभीर होते देख कर चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीज को रेफर किया गया जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो जाने की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा गवाहों के कथन लेकर शव का परीक्षण कराने बाद कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस दौरान 24 घंटे के मध्य सर्पदंश से पीड़ित चार व्यक्तियों को जो अलग-अलग स्थान से आए हैं को भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है,वहीं जिले में स्वेक्षिक रूप से कार्य कर रहे सर्पप्रहरीयो द्वारा आम जनों के घरों व घरों के आसपास विचरण कर रहे विभिन्न प्रजातियों के अनेकों सर्पों को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्रों में विचरण हेतु छोड़ा जा रहा है।