किसानों को विपणन व सहकारी समिति से आसानी से मिलेगी खाद

in #anuppur2 years ago

अनूपपुर। किसानों को खरीफ सीजन की खेती के लिए आसानी से खाद की उपलब्धता हो सके इसको लेकर शासन ने विपणन व सहकारी समिति दोनो स्थान से किसानों को खाद प्रदाय करने हेतु कुछ दिशा-निर्देश जारी किये है, जिसमें नगद भुगतान के माध्यम से खाद क्रय करने वाले किसान विपणन सहकारी समिति पहुंच कर आधार कार्ड व ऋण पुस्तिका दिखाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसी तरह किसान क्रेडिक कार्ड के माध्यम से खाद लेने वाले किसान आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समितियों से खाद प्राप्त कर सकेंगे। यह हुआ बदलार्वः अभी तक किसान विपणन सहकारी समिति व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में पहुंच नगद व केसीसी के माध्यम से खाद प्राप्त करते रहे है, इस पूरे मामले में आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित से ऋण लेकर उसका भुगतान न करने वाले किसान नगद में खाद क्रय कर लेते थे, जिससे कई कसानों को खाद नही मिल पाता था। इस संबंध में आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के अध्यक्ष रामनाथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि किये गये बदलाव में विपणन सहकारी समिति से नगद भुगतान कर खाद किसान प्राप्त कर सकेंगे और केसीसी के माध्यम से खाद लेने वाले किसान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से खाद प्राप्त करेंगे, ऐसे में दोनो स्थानों में किसानों को परेशानियों का सामना नही करना पडेगा और उन्हें आसानी से खाद की उपलब्धता हो सकेगी। ऐसे में खाद प्राप्त करने के लिए किसानों को बाजार पर निर्भर नही होना पड़ेगा। IMG-20220623-WA0002.jpg

Sort:  

आसान हो जायेगा हमारे किसान बंधुओ को

सबका साथ सबका विकास

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏