तो क्या, पौधरोपण से छोटा नही होगा मंदिर प्रांगण

in #anuppur2 years ago (edited)

IMG-20220620-WA0003.jpg
अनूपपुर। सौंदरीयकरण के नाम मां नर्मदा के मंदिर प्रांगण को छोटा करने का काम किया जा रहा है यहां पर हरियाली को परोसने के लिए मंदिर के प्रांगण में ही पौधरोपण के साथ हरियाली को रोपने के लिए ट्री गार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके चलते मंदिर प्रांगण में हरियाली तो देखने को जरूर मिलेगी लेकिन वहीं दूसरी ओर कैंपस नर्मदा जयंती व शिवरात्रि में आयोजित होने वाले भंडारे के दिन छोटा पड़ जाता है भंडारे के आयोजन के चलते प्रांगण में बैठक व्यवस्था आव्यवस्थित हो जाती है वही दूसरी ओर हरियाली के नाम में सरकारी धन का दुरुपयोग साफ देखने को मिल है अकेले अमरकंटक में हर साल पौधरोपण के लिए वन विभाग तैयारी करता है साथ ही हजारों की तादात में पौधे लगाए जाते है वही वर्ड रिकार्ड बनाने के नाम पर प्रदेश के मुखिया के द्वारा बीते 5 साल पहले 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था मगर आज भी कई जगह केवल पौधे के लिए गड्ढे ही खुदे पड़े है। जिसमे आज तक पौध रोपण नहीं हो सका है।
IMG-20220620-WA0002.jpg

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

मंजिल बहुत करीब है, इसे हाथ से ना जाने देना, सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से ही होगा सबका विकास।

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏