ग्राम पंचायत जरियारी में सरपंच और पंच के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित

in #anuppur2 years ago

IMG-20220613-WA0003.jpg
अनूपपुर। जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में होने वाले आम निर्वाचन के तहत अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। अभ्यर्थिता से नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन की कार्यवाही सम्पन्न की जा चुकी है, जिसके तहत जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत जरियारी में सरपंच एवं पंच पदों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, जिसकी घोषणा रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत निर्वाचन श्री विजय डेहेरिया द्वारा की गई व निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे व निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 47 के अनुसरण में सुशीला सिंह पति महेन्द्र सिंह निर्विरोध सम्यक रूप से सरपंच निर्वाचित की गई हैं। ग्राम पंचायत जरियारी के 12 पंच पदों के अभ्यर्थियों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से किया गया है, जिनमें वार्ड क्र. 01 से श्री केशव प्रसाद पिता श्री धरमावतार केवट, वार्ड क्र. 02 से श्रीमती रेखा बाई केवट पति श्री ओमप्रकाश केवट, वार्ड क्र. 03 से श्रीमती ललिता पति श्री राजकुमार कहार, वार्ड क्र. 04 से श्री जमुना सिंह पिता श्री सोनसाय सिंह, वार्ड क्र. 05 से श्रीमती चंदा पति श्री मायाराम, वार्ड क्र. 06 से केशरी प्रसाद पिता श्री जगदीश प्रसाद, वार्ड क्र. 07 से श्रीमती राजकुमारी पति श्री ठाकुर सिंह, वार्ड क्र. 08 से श्री कौशल सिंह पिता श्री जय सिंह, वार्ड क्र. 09 से श्रीमती माया सिंह पति श्री कमलेश सिंह, वार्ड क्र. 10 से श्री कृष्ण कुमार पिता श्री ठाकुर प्रसाद प्रजापति, वार्ड क्र. 11 से श्री रोहित सिंह श्री चरण सिंह तथा वार्ड क्र. 12 से श्रीमती धानमती पति श्री मोहन सिंह का नाम शामिल है।

Sort:  

सर सुपर

निर्विरोध अच्छा है