शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुए अहम निर्णय

in #anuppur2 years ago

IMG-20220509-WA0015.jpg
अनूपपुर। जिले में 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यहां सबसे अधिक हादसे होते रहते हैं। सभी ब्लैक स्पॉट पर दो या इससे अधिक हादसे में लोगों की जान गई है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर से लेकर देहात तक की ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर अहम निर्णय लिए गए। विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर रोड की खामियों को दूर करने का निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों को जाना। बैठक में सड़क दुर्घटना, सड़क निर्माण, डायवर्सन, पार्किंग व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड, गतिसीमा बोर्ड और अतिक्रमण हटाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक तौर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्य योजना तैयार करना था।

एनएच से लेकर स्टेट हाइवे व ग्रामीण सड़कों पर होने वाले हादसों की समीक्षा की

अनूपपुर से होकर जाने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गई और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया। सड़क दुर्घटना रोकने के लिये संभावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में साइनेज, लाईट, ब्रेकर लगाने, सांकेतिक बोर्ड, गतिसीमा के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। यातायात जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर भी चर्चा हुई।

ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई, तब रुकेंगे हादसे

इसमें रांग साइड चलने वालों पर चालानी कार्यवाही करने, ट्रिपल सवार बाईकर्स, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले बाइकर्स को रोकने और कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। ट्रैफिक जागरुकता बोर्ड लगाने, सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने, रोड सेफ्टी ऑडिट करने, सड़कों में जानवरों के बैठने पर उनके पालकों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

जिले में 27 ब्लैक स्पॉट किए गए चिन्हित

जिले में 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए। इसमें सांधा तिराहा एनएच-43, पसला ढाबा के पास एनएच-43, किरर घाट, बाबाकुटी के आगे सफ्लाई पावर स्टेशन के आगे चचाई-एमडीआर, विवेकनगर रेस्क्यू तिराहा एमडीआर-47, बकान नदी पुल के पास ग्राम खम्हरिया चचाई एमडीआर-47, हाईस्कूल के पास ग्राम बकेही चचाई एनएच-43, फोरेस्ट चौकी के पास सिंह ढाबा कोतमा एनएच-43, बुढ़ानपुर चौराहा एनएच-43 कोतमा, केशवाही चौराहा एनएच-43 कोतमा, निगवानी चौराहा एनएच-43 कोतमा, पिपरिया तिराहा सेमरिया रोड कोतमा, शुक्ला ढाबा के सामने एनएच-43 कोतमा, पयारी नंबर 01 भालूमाड़ा एनएच-43, बदरा तिराहा भालूमाड़ा एनएच-43, फुलवारीटोला रामनगर स्टेट हाई-वे 3, मोजर वेयर पावर प्लांट मेन गेट एमडीआर-47, बेलिया फाटक रेलवे क्रासिंग जैतहरी एमडीआर-47, खोली फाटक जैतहरी एमडीआर-47, बसनिहा तिराहा राजेन्द्रग्राम स्टेट हाई-वे 09, करौदी तिराहा राजेन्द्रग्राम स्टेट हाई-वे 09, सनराईज प्वाइंट अमरकंटक एसएच-09, भुंडाकोना घाट अमरकंटक स्टेट हाई-वे 09, जलेष्वर तिराहा अमरकंटक स्टेट हाई-वे 09, नोनघाटी भेजरी पुल के पास अमरकंटक स्टेट हाईवे-09, तुलरा चौराहा करनपठार शामिल हैं।

बैठक में चर्चा करते हुए ब्लैक स्पॉट के कारणों का एनालिसिस कर व्यवस्था सुधारकर दुर्घटना को रोकने की दिशा में कार्य करने की बात कही गई है।

Sort:  

osm

बहुत खूब सराहनीय प्रयास

सही है

बहुत बहुत धन्यवाद

शानदार

Shandarrrrrr

सराहनीय कार्य