डॉ आशीष शुक्ल बने दंत एवं मुख कैंसर विशेषज्ञ

in #anuppur2 years ago

IMG-20220611-WA0020.jpg
जमुना कोतमा क्षेत्र के है रहने वाले
जमुना। अनुपपुर जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र के डॉ आशीष शुक्ला दंत एवं मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ होकर भोपाल के जाने माने सिम्स कैंसर केयर हॉस्पिटल भोपाल मे कार्यरत हैं। ज्ञात हो डॉ आशीष शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष और कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस ) के एसईसीएल उपाध्यक्ष तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी के इकलौते सुपुत्र हैं। डॉ आशीष शुक्ल बचपन से ही मेधावी छत्र थे । कक्षा 10 के बाद की पूरी शिक्षा इंदौर, बंगलुरु मे हुई । बीडीएस और एमडीएस की डिग्री बंगलोर से होने के बाद रिजनल कैंसर सेंटर, ग्वालियर से हेड और नेक कैंसर विज्ञान मे फ़ेलोशिप की उपाधि प्राप्त किया । इसके पूर्व डॉ आशीष के कई थीसिस एवं लेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र –पत्रिकाओं मे छप चुके हैं। कई देशों के सेमिनार मे भी इनके शोध पत्र शामिल किए गए हैं और स्वयं डॉ आशीष शामिल हो चुके है । अनुपपुर जिले और जमुना कोतमा क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है कि छोटे कस्बे का एक विद्यार्थी जिले का नाम रोशन कर जानता कि सेवा कर रहा है । इस उपलब्धि पर डॉ आशीष के पिता श्री श्रीकांत शुक्ला से संवाददाता ने चर्चा किया तो श्री श्रीकांत शुक्ल ने बताया कि आप और जिले के समस्त जनता का आशीर्वाद है डॉ आशीष इस लायक बन सका । मेरा पुत्र स्वयं कहता है कि भगवान न करे किसी को ऐसी बीमारी हो किन्तु यदि दाँत कि कोई भी अन्य बीमारी या कैंसर होने पर सरकार कि कई योजनाओं गरीबों के लिए हैं, मरीज उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं । मेरी कोशिश होगी कि मैं खुद जमुना कोतमा मे एक कैंप लगाकर जिले कि जनता को ‘कोई बीमारी न हो और होने के बाद’ के बारे जागरूक कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण मुफ्त मे करूंगा एवं हमेशा जिले कि जनता कि सेवा करता रहूँगा ।

Sort:  

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Nice

बहुत बहुत बधाई