विश्‍व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम व पर्यावरण के संबंध में वेबीनार सम्पन्न

in #anuppur2 years ago

IMG-20220607-WA0004.jpg
अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा औषधीय तथा अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। महाविद्यालय के तुलसी वाटिका में ही पौधरोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्रा साक्षी पाठक, सेजल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. जे.के. संत, डॉ. देवेन्द्र सिंह वागरी, डॉ. गीतेष्वरी पाण्डेय, प्रोफेसर विनोद कुमार कोल तथा अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।
विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शा. तुलसी महाविद्यालय में वेबीनार का आयोजन आईक्यूएसी के द्वारा किया गया। वेबीनार में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विक्रम सिंह बघेल, संयोजक डॉ. जे.के. संत, आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. अमित भूषण द्विवेदी तथा डॉ. पी.एस. मलैया, सहायक प्राध्यापक संगीता बासरानी, डॉ. देवेन्द्र सिंह वागरी द्वारा मानव पर्यावरण अंतर्संबंध विषय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति वैश्‍य द्वारा किया गया। प्रो. विनोद कुमार कोल एवं स्टॉफ द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदाय किया गया।

Sort:  

शानदार आयोजन

अच्छी पहल

nice