कचड़ेदान में रोता हुआ बोरी में लिपटा शिशु मिला

in #anuppur2 years ago

IMG-20220604-WA0004.jpg
गांव में हड़कम्प

नोरोजबाद। थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली स्थित प्रजापति मोहल्ले के करींब मौजूद कचड़ादान में जीवित अवस्था मे शिशु मिला है।बताया जाता है कि शिशु एक छोटी सी बोरी में लिपटा हुआ था,और ज़ोर ज़ोर से रो रहा था,तभी स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी आवाज़ सुनी, तब जाकर स्थानीय शिवबालक पिता रामचरण प्रजापति उम्र 33 वर्ष ने कचड़ा दान से उठाया,और स्थल से करींब 150 मीटर दूर घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहाँ नर्स आदि ने ज़रूरी इलाज दिया है,बताया जाता है कि जीवित अवस्था मे मिले शिशु को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है,घटना की जानकारी पर 100 डायल भी मौके पर पहुंच गई है,और ज़रूरी कार्यवाही कर शिशु के परिजनों की तलाश में जुट गई है।सवाल इस बात का है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी होगी,जो इस निर्दयता से जीवित शिशु को कचड़ा दान में फेंका गया,शनिवार की अलसुबह करींब 5.30 बजे मिले इस लावारिस शिशु को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है,पुलिस की माने तो जल्द इस मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्ताए कर लिया जायेगा।

Sort:  

मां की ममता शर्मसार

👍👍

Nice

ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए