जंगल में भालू के हमले से गंभीर रूप से हुआ घायल

in #anuppur2 years ago

IMG-20220601-WA0019.jpg
अधेड़ का जिला चिकित्सालय जारी उपचार
अनूपपुर। जैतहरी अंतर्गत गोबरी बीट के जंगल में अपने पाच साथियों के साथ लकड़ी काटने गए 62 वर्षीय वृद्ध पर एक भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस एवं वन विभाग टीम सूचना मिलने पर स्थल पहुच कर मरीज को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 1 जून बुधवार की दोपहर अपने पांच अन्य साथियों के साथ 62 वर्षीय दस्सू सिंह पिता लपटू सिंह निवासी झांईताल पडोस के गोबरी के जंगल में लकड़ी काटने के लिए गया रहा इसी दौरान कक्ष क्रमांक आर,एफ, 303 गोबरारनाला के पास अचानक एक भालू ने हमला कर दिया जिससे बाकी पांच अन्य साथी अपनी जान बचाकर भाग गए जबकि दस्सू भालू की चपेट में आ गया भालू ने दो बार निरंतर हमला कर दस्सू के सिर,गर्दन, पीठ,हाथ,पैर सहित शरीर के कई स्थानों पर दांत एवं नाखूनों से पकड़ कर गंभीर रूप से घायल किया जिसकी जानकारी साथियों द्वारा भागकर गाव मे अन्य लोगों को बताए जाने पर 100 डायल के विजय सिंह तथा वन विभाग जैतहरी के परि, सहायक आर एस सिकरवार वनरक्षक सत्येंद्र सिंह,सोमनाथ राठौऱ को दी जिन्होंने 100 डायल के वाहन से मरीज को सीधे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जहां ड्यूटी एन, पी, माझ, सर्जन कौशिक साकेत द्वारा मरीज का उपचार प्रारंभ किया गया,इस दौरान वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर डां,ए,ए,अंसारी द्वारा चिकित्सको से चर्चा कर मरीज के हालात की जानकारी ली,इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल तथा वन विभाग की अनेकों अधिकारी कर्मचारी जिला चिकित्सालय में मौजूद रहकर मरीज के उपचार में सहयोग देते रहे हैं।