परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज ने निकाली रैली, दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं

in #anuppur2 years ago

IMG-20220504-WA0003.jpg
अनूपपुर. यह सच है कि एक अरसे से भारत में ना सिर्फ अलग-अलग धर्म और जाति के लोग सौहार्द पूर्ण रहते आए हैं बल्कि कई मौकों पर यहां विभिन्न धर्म के लोगों ने एक दूसरे के प्रति नेकी और भाईचारे की अनोखी मिसाल भी पेश की है। ऐसी ही एक तस्वीर अनूपपुर जिले के आपसी प्रेम को दिखा रही है।अनुपपुर मुख्यालय में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा ईद की नमाज के बाद परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज के लोगों के द्वारा निकाली गई विशाल रैली का फूल बरसाकर इस्तकबाल किया और पेयजल, शरबत पिला आपसी एकता और एक-दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की एक मिसाल पेश की।

अनुपपुर के बस स्टैंड के पास एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो हिन्दु मुस्लिम मे सौहार्द व प्रेम की मिसाल कायम करता है। आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज के बाद परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राम्हण समाज द्वारा बाइक रैली निकाली गई। रैली जैसे ही बस स्टैंड से होकर गुजर रही थी, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पहले फूल से स्वागत करते हुए उनका पेयजल व शरबत देकर स्वागत किया। वहीं ब्राम्हण समाज के लोगों द्वारा भी मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की बधाई दी गई। आपसी एकता और एक-दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की एक मिसाल पेश की। हिन्दू मुस्लिम के लगभग सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर एक-दूसरे के धर्मों के प्रति मिशाल पेश करती चली आ रही है।